रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुरः नगर निगम की टीम ने मंगलवार को बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बाजार क्षेत्र में जगह-जगह खड़े ठेली व्यापारियों को अपनी ठेलियां हटाने के आदेश दिए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दो ठेली व्यापारियों का चालान भी किया गया। सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने बताया कि बाजार क्षेत्र को जाम मुक्त करने के लिए सभी ठेली व्यापारियों को अपनी ठेलियां हटाने के आदेश दिए गए हैं। इधर, नगर निगम की ओर से फिर से गांधी पार्क के पास कुछ दिनों के लिए ठेलियां लगाए जाने की खबर के बाद व्यापारियों में नाराजगी है। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त से मुलाकात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...