काशीपुर, जुलाई 22 -- काशीपुर। नगर निगम की सरकारी जमीनों का मेयर ने निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ जमीनों पर अवैध कब्जा मिला। इस पर उन्होंने कहा कि भूमि से कब्जा हटवाया जाएगा और खाली पड़ी जमीनों पर चाहरदीवारी करवाई जाएगी। मंगलवार को महापौर दीपक बाली ने एमएनए रविंद्र सिंह बिष्ट, पार्षद अनिल कुमार, एसएनए कमल सिंह मेहता, पटवारी दिलशाद हुसैन, जेई सलमान, वर्क एजेंट अभिषेक के साथ मिलकर निगम की सरकारी जमीनों और श्मशान घाट का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...