पटना, मार्च 19 -- नगर निगम अपना बजट मार्च के अंतिम सप्ताह में पेश करेगा। इससे पहले बुधवार को निगम की सशक्त स्थायी समिति की बजट पर विशेष बैठक हुई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2830 करोड़ का अनुमानित बजट लाने का प्रस्ताव लाया गया। इसबार भी निगम का लाभ का बजट है। बोर्ड की आगामी बैठक में प्रस्तावित बजट को मंजूरी दी जाएगी। विशेष बैठक महापौर सीता साहू की अध्यक्षता में हुई। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बजट के प्रस्ताव को समिति के सामने रखा। अगले एक वर्ष में नगर निगम की ओर से आधारभूत संरचना समेत 109 योजनाओं पर 1306 करोड़ रुपये खर्च करने का अनुमान है। अनुमानित बजट 605 करोड़ के लाभ का बजट है। नगर निगम का पिछला (2024-25) बजट 2054 करोड़ का था। वित्तीय वर्ष (2025-26) का बजट 2830 करोड़ का है। इसबार निगम के बजट में 776 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। सशक्त स्थायी ...