मेरठ, जुलाई 24 -- कांवड़ और शिवरात्रि को लेकर बुधवार को नगर निगम स्थित कंट्रोल रूम बंद पाये जाने पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने कंट्रोल रूम प्रभारी कर अधीक्षक जेबी कौल, लिपिक रवि बावरा, अनुचर नवाब,कंप्यूटर आपरेटर शिव कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नगर आयुक्त ने इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। नगर आयुक्त ने कहा है कि यदि कारण बताओ नोटिस में सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जाता हैं तो कट्रोल रूम में कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियों के विरूद्व कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...