मेरठ, नवम्बर 22 -- नगर निगम कार्यालय में खोले गए नए आधार कार्ड केंद्र पर शुक्रवार सुबह से शाम तक आधार कार्ड बनवाने वालों की भीड रही। शहर के विभिन्न इलाकों से पहुंचे लोग आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने और मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए लाइन में लगे रहे। निगम प्रशासन के अनुसार यह काउंटर लोगों को सुगम सेवा उपलब्ध कराने और भीड़ को कम करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। आधार कार्ड बनवाने और लोगों की परेशानी कम करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने नगर निगम कार्यालय में आधार कार्ड केंद्र खुलवाया है। हफ्ते में शुक्रवार को आधार केंद्र खुलेगा, इसके लिए डाक विभाग से एक कर्मचारी को भी नियुक्त कराया गया है। अधिकारियों को कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों को आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड की त्रुटि को सही कराने के साथ ही फोटा और पता अपडेट कराने के लिए प्र...