मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- मुरादाबाद। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को पीलीकोठी स्थित महापौर के शिविर कार्यालय जलकल परिसर में आयोजित की जाएगी। बैठक को लेकर कार्यकारिणी सदस्यों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि शहर की सफाई व्यवस्था में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनियों की कार्यप्रणाली का मुद्दा जोरशोर के साथ उठाया जाएगा। इसके अलावा टैक्स की आपत्तियों का मामला भी प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा। पार्षदों का कहना है कि उनके पास टैक्स की आपत्तियां लगातार सामने आ रही हैं। अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि बैठक 12 बजे से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...