हल्द्वानी, जनवरी 21 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन करेगा। 26 जनवरी को रामलीला मैदान से शहीद पार्क तक प्रभात फेरी निकालने के साथ ही क्रॉस कंट्री रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसकी तैयारी के लिए बुधवार को नगर निगम सभागार में मेयर गजराज बिष्ट की अध्यक्षता मे बैठक हुई। मेयर ने बताया कि गणतंत्र दिवस को नगर निगम भव्य आयोजन करेगा। सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकालने के बाद क्रॉस कंट्री रेस होगी। वहीं एमबीपीजी कॉलेज मे मार्च पास्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहां पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत बगडवाल, एनबी गुणवंत, गणेश भट्ट, आईपी पंत, डॉ. मनोज कांडपाल, नवल नौटियाल सहित पार्षद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...