धनबाद, मई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। शहर के करीब 40 हजार घरों में नगर निगम पानी पहुंचाता है। मैथन से 60 एमलडी पानी शहर में पहुंचकर घरों में सप्लाई होती है। शहर को पानी पिलाने वाले सरकारी विभाग धनबाद नगर निगम के प्रधान कार्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। हर दिन यहां 500 से अधिक लोग अपने काम के सिलसिले में आते हैं, लेकिन गर्मी में एक बोतल पानी के लिए भटकते रहते हैं। अगर आप निगम कार्यालय किसी काम से आ रहे हैं तो पानी की बोतल साथ लेकर आएं। शहर में सड़क, नाली से लेकर पानी और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का नगर निगम के पास जिम्मा है। लोगों को इससे जुड़ी परेशानी होती है तो निगम कार्यालय पहुंचते हैं। निगम कार्यालय आकर अगर पानी की जरूरत महसूस हुई तो उन्हें बाहर जाकर नगर निगम की वाटर एटीएम या फिर दुकान से बोतलबंद पानी खरीदनी पड़े...