देहरादून, दिसम्बर 10 -- देहरादून। नगर निगम भूमि अनुभाग की ओर से बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत ने बताया कि नकरौंदा वार्ड, आमवाला तरला, हर्रावाला वार्ड में विभिन्न प्रकरणों में कार्रवाई की गई। प्रतिनबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग करने से 1550 रुपये की चालान की राशि वसूल की गई। नगर आयुक्त नमामी बंसल ने आगे भी निरन्तर कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...