बरेली, मई 21 -- बरेली, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम-नगर पालिका और नगर पंचायत कर वसूली में पिछड़ गईं हैं। हाउस और वाटर टैक्स के लक्ष्य के मुताबिक वसूली नहीं हो रही है। डीएम ने नगर निकायों के अधिकारियों को वसूली का ग्राफ बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा की। सबसे खराब स्थिति नगर निकायों की सामने आई। 200 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 133 करोड़ रुपए की जीएसटी की वसूली हुई है। बिजली विभाग की कर वसूली कम पाई गई। अकेले अप्रैल महीने में बिजली चोरी की 375 एफआईआर दर्ज हुई हैं। डीएम ने बिजली चोरी रोकने को प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग के अधिकारियों ने 5 करोड़ के राजस्व वसूली के लक्ष्य को बहुत अधिक बताया। लक्ष्य कम करने के लिए मुख्यालय पत्र भेजने की जानकारी दी। इस मौके पर एडीएम प...