रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश राजद संसदीय बोर्ड की बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव को मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर तैयार रहने को कहा गया है। प्रदेश मुख्यालय में रविवार को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह विधायक दल के नेता सुरेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कहा गया कि निकाय चुनाव के लिए प्रमंडल एवं जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे, जो स्थानीय स्तर समन्वय बनाकर उम्मीदवार उतारने एवं जिताने का काम करेंगे। क्षेत्रवार सभी जिलों में मंत्री, विधायक सहित तमाम प्रदेश पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर कार्यक्रम करेंगे। बैठक में श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक संजय कुमार सिंह यादव, विधायक नरेश सिंह, प्रवक्ता कैलाश यादव, महिला अ...