जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर की तीन सहित राज्य की दर्जनों नगर निकायों के चुनाव का मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में चला गया है। जिला से ट्रिपल टेस्ट के बाद पिछड़ों की आबादी की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई। इसके बाद मतदाता सूची का विखंडन कर भी रिपोर्ट भेज दी गई। हालांकि उसके बाद से सारी गतिविधियां ठप हैं। जिले के अधिकारियों का कहना है कि राज्य मुख्यालय से उन्हें जब आदेश मिलेगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...