दुमका, जनवरी 10 -- नगर निकाय के अध्यक्ष पद के अधिसूचना जारी होने के साथ ही दुमका में चुनाव की शुरू हो गई सुगबुगाहट -दुमका नगर परिषद के अध्यक्ष पद का सीट अनारक्षित रहने से चुनाव होगा दिलचस्प -नगर परिषद के पिछले दो बार चुनाव में महिला के लिए अध्यक्ष पद सीट था सुरक्षित -इस बार के चुनाव में महिला व पुरुष दोनों ही उम्मीदवार हो पाएंगे खड़ा -दुमका के नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व व कई नए चेहरे भी अपने भाग्य को अजमाने के लिए चुनावी मैदान में होंगे खड़े दुमका, प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से शहरी स्थानीय निकायों के लिए आरक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गई। आयोग ने दुमका नगर परिषद के अध्यक्ष का पद अनारक्षित रखा है। इसके पहले पिछले दो चुनावों से दुमका नगर परिषद के अध्यक्ष पद महिला के ल...