कटिहार, मई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार नगर निगम और बारसोई नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। हालांकि, नामांकन की तैयारी में जुटे कुछ संभावित प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटवाकर अपनी सक्रियता जरूर दिखा दी है। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के वार्ड संख्या 41 और बारसोई नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 एवं 8 में पार्षद पद के लिए उपचुनाव कराया जाना है। उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी वार्ड से कोई प्रत्याशी नामांकन दाखिल नहीं कर सका है। तीन लोगों ने कटाया नाजीर रसीद दूसरे दिन नगर निगम क्षेत्र से एक और बारसोई से तीन संभावित प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटवा...