मुजफ्फरपुर, मार्च 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। साहेबगंज सहित प्रदेश की छह नगरपालिका में उपचुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने निर्देश जारी किया है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूची अद्यतन करने को कहा है। नगर परिषद साहेबगंज के वार्ड 24 में भी उपचुनाव होना है। यहां के वार्ड सदस्य द्वारा त्याग पत्र दिए जाने से वार्ड 24 में पद रिक्त है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के बाद से साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र में मतदाता सूची की तैयारी शुरू हो गई है। गौरतलब है कि राज्य में छह नगर पालिका क्षेत्र में मुख्य पार्षद व वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। इसमें प्रदेश के कोचस, मेहसी, पकड़ीदयाल, खुशरूपुर, नौबतपुर व विक्रम नगर पंचायत के अलावा नगर परिषद साहेबगंज में उपचुनाव ...