मोतिहारी, नवम्बर 22 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि। सोना बेंचने का झांसा देकर उत्तर प्रदेश के एक व्यापारी से उन्नीस लाख रुपये छिनने का मामला गुरुवार की शाम गोविन्दगंज थाना पहुंचा। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविन्दगंज पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को धर दबोचा। जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया गया। न्यायिक हिरासत में भेजा गया व्यक्ति हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कनछेदवा गांव के सरयुग दास के पुत्र सुरेन्द्र दास था। मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ़्फ़रपुर जिला के साहेबगंज के चंदन सिंह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के मूंगड़ा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के साहबगंज सब्जी मंडी के कृष्ण कुमार गुप्ता के पुत्र मोहन गुप्ता से सम्पर्क कर सोना विक्री करने की बात की। दोनों व्यक्तियों के बीच भाव तय हो गया। बिक्री की जाने वाली सोना का अनुमानित मूल्य एक करो...