पाकुड़, नवम्बर 2 -- पाकुड़। मृतक युवक के मोबाइल में अपलोड व्हाट्सएप सहित अन्य नंबर डिलिट होने को लेकर शनिवार को नगर थाना परिसर में परिजनों ने हंगामा कर दिया। हंगामार कर रहे मृतक के मां प्रतिमा रजक, चाचा महावीर रजक सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कलपाड़ा निवासी बासु रजक 22 वर्ष ने 12 सितंबर को उसका शव घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला था। मृतक बासु के चाचा महावीर रजक ने बताया कि पुलिस घटना के दिन स्थल पहुंचकर तहकीकात किया और उस दौरान मृतक के मोबाइल को पुलिस अपने साथ नगर थाने ले आई। चाचा ने बताया की मृतक के मोबाइल पर व्हाट्सएप के साथ-साथ कई और दस्तावेज अपलोड थे। परंतु मृतक का मोबाइल थाने से जब प्राप्त हुआ तब उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप समेत कुछ और अन्य एप मौजूद नहीं था। मृतक के परिजन का कहना है की पुलिस मामले को रफा दफा करने के प्...