कटिहार, जुलाई 4 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता एएसपी अभिजित कुमार सिंह ने किया। मौके पर सीओ के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि के अलावा शांति समिति के सदस्य ने आपसी सौहार्द व भाईचारा के भावना के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर रामचंद्र मंडल के अलावा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के अलावा दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर एएसपी ने पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का गाइड लाइन का पालन सभी को करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...