गाज़ियाबाद, सितम्बर 11 -- गाजियाबाद। डीसीपी नगर ने बुधवार को जोन में तैनात 27 उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया। तबादला सूची के मुताबिक चार चौकी और चार हलकों को नए प्रभारी मिले तो वहीं, दो हलका और दो चौकी प्रभारियों को साइड लाइन किया गया है। तबादला सूची के मुताबिक डीसीपी नगर धवल जयसवाल ने विजयनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अंकित राठौर को नवयुग मार्केट चौकी प्रभारी, विजयनगर थाने में तैनात मनीष वर्मा को डासना गेट चौकी प्रभारी, कविनगर थाने में तैनात रिषभ कुमार को मेरठ तिराहा चौकी प्रभारी, कविनगर थाने में तैनात तिरेंद्र कुमार को सिविल लाइन चौकी प्रभारी, नगर कोतवाली की सिविल लाइन चौकी के प्रभारी अशपाल को राजनगर सेक्टर-तीन हलका प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात प्रशांत रावत को संजयनगर सेक्टर-23 हलका प्रभारी, नगर कोतवाली में तैनात सोनू को विजयनगर थाने क...