बेगुसराय, अप्रैल 16 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के नव विस्तारित क्षेत्रों में नगर जन संवाद कार्यक्रम की शुरूआत अब 22 अप्रैल से होनी है। कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप ने बताया कि नगर विकास विभाग के अपर सचिव के निर्देश पर पहले 17 अप्रैल से नगर जन संवाद कार्यक्रम शुरू होना था। कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता एवं विकास कार्यो के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्यवन के उद्देश्य से नगर जन संवाद (मुहल्ला सभा) का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर से प्राप्त होने वाले माइक्रोप्लान के अनुसार नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन होना है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...