रामगढ़, अक्टूबर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि सिख धर्म के प्रवर्तक और प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव के सातवें दिन बुधवार को रामगढ़ नगर में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। इसका नेतृत्व सरदार जसकीरत सिंह सैनी ने किया। प्रभात फेरी सुबह गुरुद्वारा साहिब से आरंभ होकर सुभाष चौक, रोड झंडा चौक, चट्टी बाजार, लोहार टोला होते हुए स्टाइल अप परिसर तक पहुंची। मार्गभर श्रद्धालुओं ने "कर किरपा तेरे गुण गांवा, एक ओंकार सतनाम करता पुरख" जैसे गुरुवाणी के शब्दों का कीर्तन कर नगर का वातावरण भक्तिमय बना दिया। स्टाइल अप परिसर पहुंचने पर प्रभात फेरी का गर्मजोशी से स्वागत सरदार मनपाल सिंह सोनी, डॉ. मनबीर कौर सोनी और समूचे सोनी परिवार ने किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से सरदार रवींद्र सिंह बिट्टी छाबड़ा ने सरदार मनपाल सिंह सोनी को सरोपा दे...