श्रीनगर, फरवरी 13 -- नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गणेश बाजार से रामलीला मैदान की सड़कों की दशा सुधारने, नई स्ट्रीट लाइटें लगाये जाने, पानी की टंकियों की साफ-सफाई करवाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर पार्षद झाबर सिंह रावत ने निगम की महापौर को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में पार्षद झाबर सिंह रावत ने कहा कि नगर क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त स्थिति में पड़ी हुई है, जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने महापौर से नगर क्षेत्र की समस्याओं को सुधारने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...