मैनपुरी, नवम्बर 24 -- नगर पंचायत भोगांव के विकास को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने विधायक रामनरेश अग्निहोत्री के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। चेयरमैन प्रतिनिधि ने नगर में पीने के पानी की समस्या को उठाया और मुख्यमंत्री से दो टंकियों के निर्माण की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है। सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर के विकास को लेकर बीते दिवस उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान नगर में स्वच्छ जल की आपूर्ति के लिए पानी की टंकी के निर्माण की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर को शीघ्र ही दो पानी की टंकी के निर्माण कराने का आश्वासन दिया है। उन्ह...