बागेश्वर, अक्टूबर 8 -- नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। बुधवार को शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक एसबीआई तिराहे पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों तथा आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तिराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से स्थिति अव्यवस्थित हो गई तथा पैदल यात्रियों को भी निकलने में दिक्कत हुई। सुबह से ही तिराहे पर वाहनों की संख्या बढ़ने लगी थी, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण धीरे-धीरे जाम लग गया। लगभग आधा घंटे बाद स्थिति और गंभीर हो गई, जिससे लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में काफी समय लगा। कई स्कूली वाहन तथा आपातकालीन सेवाओं को भी जाम में फंसना पड़ा। नगरवासियों ने कहा कि प्रशासन से जाम का स्थायी समाधान निकाला जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...