शामली, जून 19 -- थाना भवन नगर में एक वर्ष पूर्व हुई वीभत्स घटना के बावजूद शासन की कार्रवाई तो अतिक्रमण पर हुई परंतु अतिक्रमणकारियों के लिए ना काफी साबित हुई। अवैध टेक्सी मे चलने वाली गाड़ियों द्वारा भी मुख्य मार्ग को टेक्सी स्टेण्ड बना लिया गया है। लोगो के चालान के बावजूद सड़क पर रेलिंग के आगे बड़ी संख्या मे वाहन खड़े दिखाई दें रहे है। गत 28 मार्च गुरुवार को थानाभवन नगर के दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों, फल सब्जी की ठेलियों आदि पर चढ़ गया था जिसमे 11 लोग घायल हुए थे घायलों में दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना का मुख्य कारण नगर के मुख्य मार्ग पर लगा अतिक्रमण बताया जा रहा था। जिसके बाद उस समय शासन प्रशासन की नींद खुली तो बड़ी संख्या में वाहनों के चालान किए गए वहीं रेडी पटरी ल...