बक्सर, जून 21 -- फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के मोक्ष धाम वाले तालाबों के सौंदर्यीकरण का कार्य नगर परिषद ने शुरू कर दिया है। पहले चरण में तीन तालाबों का चयन किया गया है। इन तीनों में प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तालाब, सूरत राय का तलाब और खिरौली तलाब का चयन किया गया है। चयन के बाद इसके सौंदर्यीकरण करने का काम शुरू कर दिया गया है। तालाब का कार्य शुरू होने से मोहल्ले और वार्ड के लोगों में खुशी हैं। तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए मॉडल स्टीमेट बनाया गया है। जिसकी प्राक्कलित राशि 7 लाख 50 हजार रुपया है। मालूम हो कि जिन तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया गया है। इनके घाटों का कहीं अता पता नहीं है। दो तालाब तो पहले ही सूख चुके हैं। जबकि, तीसरे में थोड़ा सा पानी रह गया है। तालाब के चारों तरफ ईंट सोलिंग किया जा रहा है। ताकि, मिट्टी ...