गाजीपुर, अप्रैल 13 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के वार्ड 15 सुभाष नगर स्थित मां शीतला मंदिर से शनिवार को जनकल्याण के लिए नगर में कलश यात्रा निकाली गई। शीतला माता मंदिर के पुजारी बाल ब्रह्माचारी विदेशी बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने कलश में जल और नारियल चुनरी ले निकाली कलश यात्रा, जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए पुनः शीतला मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान जगह-जगह रुककर विदेशी बाबा रास्ते मे पड़ने वाले मंदिरों को गोठा गया, साथ ही लोगों से भक्ति मार्ग पर चलने का आह्वान किया जा रहा था। कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर रानी चौक, सब्जी मंडी, नई सड़क त्रिमुहानी, मेन रोड, शाकम्बरी त्रिमुहानी, मुख्य बाजार, हरि चौराहा, पूरब बाजार, बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, पक्का घाट, दक्षिण बाजार, पश्चिम बाजार होकर ...