बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- सुबेहा। नगर पंचायत सुबेहा स्थित अधिकांश मोहल्लों में वायरल बुखार फैला हुआ है। वायरल बुखार का निदान न होने की वजह से मरीजों को इलाज लखनऊ में जाने को विवश होना पड़ रहा है। नगर पंचायत के लगभग सभी मोहल्ले में एक पखवाड़ा से अधिक समय से बूढ़े, बच्चे, जवान वायरल बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। बुखार आने के थोड़े दिनों बाद मरीज कमजोर होने लगता है। जांच रिपोर्ट मिलने पर प्लेटलेट्स कम व चक्कर आने के चलते मरीज लखनऊ पहुंचकर अपना इलाज निजी अस्पतालो मे कराने को विवश हो रहे हैं। अनेक घरों में सभी सदस्य इस वायरल बुखार से पीड़ित हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल किला दरवाजा मोहल्ला निवासी कुड्डूस निजाम और कमरू आदि के घरों के सभी सदस्य वायरल बुखार से पीड़ित हैं। बुखार से पीड़ित मरीज सबसे पहले झोला छाप डॉक्टरों का सहारा लेते हैं। लगातार कमजो...