गिरडीह, जनवरी 28 -- सरिया। सरिया वन प्रक्षेत्र के नगर केशवारी में अवैध रूप से संचालित आरा मिल में सोमवार को रेंजर सुरेश राम की अगुआई में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से मिल को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं हाथी मशीन, डीजल मशीन एवं कीमती लकड़ियों सहित लगभग 02 लाख रुपये की सम्पत्ति जब्त की है। हलाकि संचालक मौके से फरार हो गए हैं लेकिन उनलोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस बाबत रेंजर ने बताया कि डीएफओ हज़ारीबाग के निर्देशानुसार लगातार ऐसी कार्रवाईयां की जा रही है। इस अवैध संचालन को लेकर फरार चार संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...