गाजीपुर, मई 11 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। संचारी रोगों की रोकथाम और स्वच्छता अभियान की प्रगति को लेकर शनिवार की सुबह उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह ने नगर क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर स्वच्छता अभियान का हाल जाना। इस दौरान उन्होंने सुबह छह बजे ही नगर के वार्ड एक हरिजन बस्ती, वार्ड दो अम्बेडकर नगर, वार्ड तीन मालवीय नगर, वार्ड चार अब्दुल हामिद नगर आदि क्षेत्रों में पहुंचे और वहां की जा रही स्वच्छता का औचक निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था, जल निकासी की स्थिति, कचरा निस्तारण प्रक्रिया और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की वास्तविक स्थिति का गहन अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लगभग सभी वार्डों में सफाईकर्मी को सफाई कार्य में जुटे हुए पाया। वही कुछ जगहों पर एसडीएम को गंदगी मिली, तो उन्होंने मौके पर मौजूद नगर पं...