लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर की सड़कों पर आवारा कुत्ते मृत्यु दूत बन कर घूम रहे हैं। नगर की सड़कों पर आवारा कुत्तों का झुंड देखना आसान बात है, प्रत्येक मुहल्ले में आवारा कुत्तों का अपना साम्राज्य है जहां बाहर से आने वालों का प्रवेश इन आवारा कुत्तों के मूड पर निर्भर होता है। देर रात के साथ-साथ अहले सुबह कुत्तों का आतंक चरम पर होता है जब अकेला इंसान के साथ-साथ कुत्ते मवेशियों और वाहन चालकों पर हमलावर हो जाते हैं। वहीं आवारा कुत्तों के हमले से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है सो अलग। अब तक आवारा कुत्तों से निजात को ले नगर पर्षद द्वारा कोई उपाय नही किया गया है। नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों का तादाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गनीमत की बात यही है कि जिले के सदर अस्पताल में समुचित मात्रा में रैबीज की दवा उपलब्ध रहती है। अब तक आवारा...