हापुड़, मई 6 -- नगर की सड़कों पर आवारा आतंक व्याप्त है। नगर पालिका परिषद में 25 वार्ड है। जिसमें सबसे ज्यादा आतंक वार्ड 22 में है। लोग काफी बार नगर पालिका से अभियान चलाने की मांग कर चुके है, लेकिन नगर पालिका बजट के अभाव में अभियान को शुरू नहीं कर पा रही है। जिससे लोग मायूस है। सोमवार को मोहल्ला कृष्ण गंज में बंदरों का झुंड सड़क पर बैठा रहा। वहां से निकलने वाली महिलाओं ने दूसरे रास्ते से निकलना बेहतर समझा। नगर के रहने वाले हैप्पी, राकेश, संजय बंसल अकेला, विपुल बंसल ने बताया कि नगर में चारों ओर आवारा आतंक व्याप्त है। घरों के बाहर बंदरों का झुंड रहता है। जिससे कहीं भी आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मोहल्ला शिवाजी नगर, गढ़ी, अशोक नगर, सर्वोदय नगर, रजनी विहार, मोहन नगर, रेलवे रोड गंज, रमपुरा आदि स्थानों पर आवारा ...