सिद्धार्थ, अगस्त 15 -- डुमरियागंज। नगरवासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नगर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। डिजिटल लाइब्रेरी, फूड प्लाजा, व्यायामशाला और चिल्ड्रेन पार्क के निर्माण हेतु भूमि चिह्नित कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गुरुवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने ईओ सचिन कुमार पटेल व अवर अभियंता रवि प्रताप सिंह के साथ राप्ती नदी तट स्थित परशुराम वाटिका, मंगल भवन के मैदान सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य स्थानीय निवासियों विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों को रोजगार, अध्ययन और डिजिटल संसाधनों की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिससे बच्चों से लेकर आम जनता तक सभी को लाभ मिलेगा।...