गाजीपुर, जुलाई 31 -- जमानियां। नगर की जन समस्याओं को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक किया। इस दौरान व्यापार मंडल के युवा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ने नगर कस्बा स्थित पक्का बलुआ घाट पर चेंजिंग रूम के साथ स्टेशन बाजार के मुख्य सड़क की निर्माण अधूरा है। इसके साथ ही एक स्थाई चेंजिंग रूम गंगा घाट के आसपास बनवाया जाए। ताकि स्नान करने आने वाली महिलाओं को को कोई परेशानी ना हो सके। पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने पालिका के अधिशासी अधिकारी से स्टेशन बाजार की अधूरी सड़क को शीघ्र निर्माण कराने और पक्का बलुआ घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाने को कहा। इस बैठक में नारायण दास चौरसिया, सचिन वर्मा, सुनील सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, तारकेश्वर वर्मा, राजू पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...