प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बाबागंज स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक शाही में मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के साथ शहीद होने वाले शिष्य मतीदास, सतीदास एवं दयाला के 350वें शहादत शताब्दी वर्ष पर विभिन्न आयोजन हुए। सबसे पहले सुखमणि साहिब के पाठ संगति रूप में किए गए। नगर कीर्तन शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें रथ पर गुरु तेग बहादुर साहिब का चित्र रख कर फूलों से सजाया गया। सारी संगत ने गुरु तेग बहादुर के शब्द कीर्तन गायन किया। इससे नगर भक्तिमय बन गया। पुरुषों ने केसरी दस्तार (पगड़ी) बांध रखी थी। नगर कीर्तन में बीच-बीच में जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे भी गूंज रहे थे। नगर कीर्तन की वापसी में गुरुद्वारा साहिब में 17 सहज पाठों की समाप्ति हुई। उसके बाद दो छोटे बच्चों ने गायक सतिंदर सरताज का गुरु तेग बहा...