बिजनौर, नवम्बर 18 -- नहटौर। गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव ग्राम पाड़ली मांडू में बड़ी धूमधाम ओर श्रद्धा के साथ मनाया। रागी रविंदर दिल्ली वाले कुलविंदर सिंह द्वारा गुरवाणी के माध्यम से सिख संगत को निहाल किया। ग्राम पाड़ली स्थित गुरुद्वारा सभा के तत्वावधान में चल रहे श्री गुरु नानक देव जी के 556 वा प्रकाशोत्सव 110 वा विशाल नगर कीर्तन में रागियों द्वारा गुरु वाणी के माध्यम से निहाल करते हुए गुरु नानक के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इससे पूर्व अखंड पाठ का समापन हुआ। सेवादारों को सरोपे पर भेंट करके सम्मानित किया विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। नगर कीर्तन की पंच प्यारे अगवानी करते चल रहे थे। गाँव में समाजसेवी जितेंद्र चौधरी, विवेक चौधरी आदि ने अलग-अलग स्थान पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधान परमजीत सिंह जग्गा, सेक्रेटरी देव...