फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 8 नवंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। यह फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ युग्म नगरों में निकलेगा। गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा के प्रधान सरदार सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे फतेहगढ़ गुरुद्वारा से नगर कीर्तन शुरू होगा जो भोलेपुर होते हुए आवास विकास, लालसराय मेंे पहुंचेगा जहां पर यात्रा का स्वागत होगा। शाम 5 बजे के बाद यात्रा लोहाई रोड स्थित गुरुद्वारे में पहुंचेगी। जहां पर पंच प्यारों का स्वागत होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...