बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- खुर्जा । नगर में मंगलवार को भीषण जाम लगा रहा। जिससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि नगर में जाम की स्थिति सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है। उन्होंने बताया कि नगर में जेवर अड्डा, गांधी रोड, जंक्शन रोड, कचहरी रोड और पहासू रोड पर हर समय जाम लगा रहता है। जाम की समस्या का मुख्य कारण नगर में फैल रहा अतिक्रमण है। दुकानदार सड़क किनारे ही अपना सामान रख लेते हैं। जिसके चलते जाम लग जाता है। पुलिस प्रशासन का जाम की ओर कोई ध्यान नहीं है। खुर्जा सीओ शोभित कुमार ने बताया ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों आदेश दे दिए गए हैं। जल्द ही जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...