किशनगंज, सितम्बर 20 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता नप बहादुरगंज के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी मो. अतिउर रहमान का स्थानांतरण नगर पंचायत जोकीहाट में हो जाने के मद्देनजर शुक्रवार को स्थांतरित नगर कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में मुख्य पार्षद तहसीन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुलाजिम हुसैन अंसारी, सहित सभी अठारह वार्डो के वार्ड पार्षद, कार्यालय कर्मी और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होकर निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर रहमान के ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल को नगर पंचायत बहादुरगंज के विकास के लिए सफल और उपयोगी कार्यकाल बताकर नगर पंचायत को विकास की पटरी पर स्थापित करने में बड़ी उपलब्धि करार दिया। वहीं दूसरी ओर विदाई समारोह के अवसर नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी...