काशीपुर, दिसम्बर 4 -- जसपुर। बिजली बिलों के सुधार और वसूली के लिए विभाग ने गुरुवार से नगर और देहात में कैंप शुरू कर दिए है। ईई जीएस कार्की ने बताया कि कैंप पूरे माह नगर और देहात में लगेंगे। गुरुवार को नगर पंचायत महुआडाबरा, ग्राम ध्याननगर, पतरामपुर, गढ़ीनेगी,सरवरखेड़ा में कैंप लगाए गए। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह समय से अपने बिलों को जमा कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...