गढ़वा, जुलाई 19 -- फोटो प्रताप एक: नगर ऊंटारी स्थित उपकारा का निरीक्षण करते डीसी दिनेश कुमार यादव गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने नगर ऊंटारी स्थित उपकारा का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने भवन निर्माण की प्रगति, सुरक्षा मानकों, जल-विद्युत आपूर्ति, कैदियों के आवासीय प्रावधानों व मूलभूत सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। उपायुक्त ने जेल परिसर के सभी वार्डों का स्वयं निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पदाधिकारियों को उपकारा को शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर ऊंटरी उपकारा को शीघ्र कार्यशील बनाया जाएगा ताकि जिला में कारागार प्रबंधन और अधिक व्यवस्थित व प्रभावी हो सके। साथ ही कारा के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अभिय...