गोरखपुर, अप्रैल 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता शाहपुर आवास विकास कालोनी योजना प्रथम गीता वाटिका गोरखपुर की जनकल्याण समिति की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय पार्षद के आवास पर हुई। बैठक में सामुदायिक भवन निर्माण, सप्लाई ऑफिस के सामने ध्वस्त सड़क का पुनर्निर्माण और 40 वर्ष पुरानी सीवर लाइन के स्थान पर नई पाइपलाइन बिछाने की मांग प्रमुख रही। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बृजेन्द्र स्वरूप जायसवाल ने की, जबकि संचालन महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। आयोजन का संयोजन नगर निगम के पूर्व उप सभापति चन्द्रशेखर सिंह ने किया। बैठक में समिति के आजीवन सदस्य अशोक कुमार नंदी ने बताया कि सप्लाई ऑफिस के सामने खुले नाले में अक्सर जानवर गिर जाते हैं, जिससे खतरा बना रहता है। उन्होंने खुले नाले को ढकने की मांग की। पूर्व उप सभापति चन्द्रशेखर सिंह ने आश्वासन दिया कि...