मुंगेर, जून 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर में नगर निगम की जमीन कोतवाली थाना के सामने स्थित राजा मार्केट और माधोपुर में आईटीसी के रेलवे ट्रैक की जमीन पर बहुमंजिला मार्केट काम्पलेक्स बनेगा। मंगलवार को महापौर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने स्टॉल प्रभारी प्रमोद कुमार के साथ इन दोनों जगहों का स्थलीय निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि अभी फिल्ड विजिट किए हैं। इन दोनों स्थानों पर बहुमंजिला मार्केट काम्पलेक्स बनाने के लिए डीपीआर तैयार कराया जाएगा। महापौर कुमकुम देवी ने बताया कि एग्रीमेंट के अनुसार आईटीसी का रेलवे ट्रैक खत्म हो जाने के बाद अब वह जमीन नगर निगम की है। राजा मार्केट के अलावा उस जमीन पर भी मार्केट काम्पलेक्स का निर्माण कराया जाएगा। राजा मार्केट में बनने वाले बहुमंजिला काम्पलेक्स में जो दुकानदार पहले से रह रहे हैं,...