भागलपुर, जुलाई 4 -- भागलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सहित सभी संबंधित प्रभागों और विभागों ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। इधर नगर आयुक्त के कार्यालय में गुरुवार को शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ एक विशेष बैठक की। जिसमें नये वोटरों को जोड़ने, फर्जी मतदाताओं की पहचान करने, निष्क्रिय हो चुके वोटरों आदि की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। सभी बीएलओ को वार्ड वार इस अभियान को चलाने को कहा गया है। जिसमें स्थानीय वार्ड पार्षद व निगम के जोनल प्रभारियों की भी सहायता लेने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...