मुरादाबाद, जुलाई 29 -- कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम प्रशासन ने तैयारियां की हैं। मंगलवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने पूरे शहर का भ्रमण कर साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ स्थानों पर गंदगी और घास नजर आई। तत्काल संबंधित सफाई इंस्पेक्टर को साफ-सफाई के निर्देश दिए। हिदायत दी कि दोबारा निरीक्षण में कमियां मिलने पर सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तत्काल सही कराया जाए। लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश दिए कि अधिकारी पब्लिक का फोन तत्काल उठाएं। यदि किन्हीं कारणों से कॉल रिसीव नहीं कर पा रहे हैं तो कॉल बैक जरूर करें। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...