बरेली, दिसम्बर 5 -- बरेली। ठंड की शुरुआत होते ही नगर निगम रैन बसेरों की तैयारियों में जुट गया है। ठंड बढ़ने से पहले अस्थायी और स्थायी रैन बसेरों में मिलने वाली सुविधाओं को व्यवस्थित करने का काम तेज कर दिया गया है। गुरुवार को नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, सहायक अभियंता मुकेश शाक्य ने शहर के कई रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने प्रेमनगर, बदायूं रोड और नगर निगम कार्यालय के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निगम कार्यालय के पास बने रैन बसेरे की व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं, लेकिन यहां भी सफाई, रंगरोगन और गद्दों की स्थिति को बेहतर करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद आयुक्त प्रेमनगर और बदायूं रोड स्थित रैन बसेरों में पहुंचे। उन्होंने साफ कहा कि सफाई, गद्दे और रजाइयों की उपलब्धता में कोई क...