लखनऊ, मई 15 -- नगर आयुक्त गौरव कुमार ने गुरुवार को जोन 4 और 5 के पार्षदों की समस्याएं सुनीं। नगर निगम मुख्यालय में हुई बैठक में वार्डों की समस्याओं पर चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने उनके समाधान हेतु निर्देश दिया। जोन-4 की ओर से बैठक में चार पार्षद शामिल हुए। इनमें राजीव गांधी प्रथम वार्ड से संजय सिंह राठौड़, भरवारा मल्हौर वार्ड से ममता रावत, चिनहट प्रथम वार्ड से अरुण राय और खरगापुर सरसावा वार्ड से राजेश कुमार ने भाग लिया। जोन-5 से कुल आठ पार्षद या उनके प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान पार्षदगणों ने अपने-अपने वार्डों में व्याप्त प्रमुख समस्याओं को नगर आयुक्त के समक्ष रखा। इनमें प्रमुख रूप से स्ट्रीट लाइट की खराबी, जर्जर सड़कों की मरम्मत, नाले-नालियों की नियमित सफाई, पेयजल की कमी, अतिक्रमण, संपत्ति कर संबंधी समस्याएं और सड़कों की सफा...