समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- समस्तीपुर। नगर निगम आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने शनिवार शाम नगर निगम के नियंत्रण में कर्पूरी बस पड़ाव परिसर स्थित आश्रय स्थल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रय स्थल भवन में ठहरे लोगों से पूछताछ की। यहां ठहरने वाले लोगों के रजिस्टर को देखने के बाद विभिन्न बेड व कमरों को देखा तथा यहां की संचालिका, प्रबंधक व केयर टेकर से यहां की समस्या के बारे में जानकारी ली। साथ ही कई जरूरी निर्देशक भी दिए। नगर आयुक्त के पद पर योगदान करने के बाद उनका यह पहला निरीक्षण बताया गया। निरीक्षण में नगर निगम के अन्य अधिकारी भी साथ थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...