शाहजहांपुर, जुलाई 22 -- सावन के दूसरे सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के कावड़ मार्ग का नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंनें मार्ग पर सफाई और बिजली की आपूर्ति के ठीक रहने को कहा। सावन माह में महानगर क्षेत्र से निकलने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए नगर आयुक्त डा बिपिन कुमार मिश्रा ने सोमवार को कावड़ वाले मार्गों पर सफाई, शुद्ध पेयजलापूर्ति, बिजली आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं को निरीक्षण किया। उन्होंने मार्ग पर सुभाष चौराहा पर बने सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण कर सफाई की व्यवस्था व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा मनोज कुमार मिश्रा, सफाई एवं खादय निरीक्षक सतेंद्र कटियार सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...