हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने शुक्रवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह को आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष माया नैथानी के नेतृत्व में दिए गए मांगपत्र में कहा कि ठेका प्रथा पर रोक लगा कर स्थाई कार्मिकों की नियुक्ति की जाए। वहीं बकाया एरियर और ओवर टाइम का भुगतान करने की मांग की गई। इसके साथ ही संगठन को कार्यालय के लिए कक्ष आवंटित किए जाने की मांग भी उठाई। इस मौके पर अरुण कुमार, अतुल कुमार, पंकज कुमार, मधु, दीपा, लता, विक्रमपाल, विक्रम कुमार, विपिन कुमार, सोनू कुमार, नीरज नैथानी, कविता, ज्योति, गीता मौर्य, गीता, ममता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...